जीएसटी पर राज्यों के वित्त मंत्रियों की उच्च स्तरीय समिति की बैठक के बाद पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने कहा कि उनके राज्य की हालत यह है कि जेलों के लिए सिर्फ दो दिन का राशन बचा है और राज्य सरकार के पास पैसा नहीं है. उन्होंने कहा, ऐसे में क्या राज्य सरकार को कैदियों को छोड़ देना चाहिए? केंद्र सरकार के ऊपर सिर्फ पंजाब का 4,100 करोड़ रुपये का बकाया है और राज्य सरकार के पास कल्याणकारी योजनाओं पर भी खर्च करने के लिए पैसा नहीं है. सभी राज्यों को अपने खर्च चलाने के लिए कर्ज लेने पड़ रहे है.