जम्मू में आतंकियों ने दिन दहाड़े शहर के बीचों-बीच स्थित मुख्य बस स्टैंड को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड हमला किया. इस धमाके में एक किशोर की मौत और 34 लोग घायल हो गए. ग्रेनेड धमाका बम स्टैंड में पंजाब रोडवेज के स्टाप पर हुआ. पंजाब रोडवेज की बस नंबर पीबी35क्यू-9565 जम्मू रेलवे स्टेशन से अमृतसर जाने के लिए सुबह बस स्टैंड से बीसी रोड़ की तरफ निकली। तभी प्रवेशद्वार के पास जोरदार धमाका हुआ. भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र होने से वहां अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए लगे. पहले कुछ लोगों ने समझा कि बस का टायर फटा है, लेकिन जल्द ही तस्वीर साफ हो गई जब ग्रेनेड फटने से लगे छर्रे के कारण खून से लथपथ लोग जमीन पर गिरे थे.
The grenade blast at Jammu bus stand claimed one life and left 34 people injured. The grenade blast took place at the stop of Punjab Roadways. The bus number-PB35Q-9565 was leaving for Amritsar, when the blast took place. Watch Video.