scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक पंजाब: कपिल शर्मा ने किया सिद्धू का बचाव

आजतक पंजाब: कपिल शर्मा ने किया सिद्धू का बचाव

पुलवामा हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू के विवादित बयान के बाद उन्हें द कपिल शर्मा शो से हटाने और न हटाने पर शो को बॉयकॉट करने की मांग चल रही थी.  जिसके बाद चैनल ने बिना देरी किए सिद्धू को शो से हटा दिया. हाल ही में कपिल शर्मा ने इस पर सिद्धू का बचाव करते हुए बयान दिया और अब इस बयान को लेकर वह खुद फंस गए हैं. कपिल ने सिद्धू को बैन करने पर कहा कि किसी को बैन करना या नवजोत सिंह सिद्धू को शो से हटाना कोई समाधान नहीं है.

After the controversial statement of Navjot Singh Sidhu he was sacked from the Kapil Sharma Show. He was replaced by Archana Puran Singh. Now, Kapil Sharma has trapped himself by giving a statement in favour of Navjot Singh Sidhu. In a statement, Kapil Sharma said, that banning someone or removing someone from the show is not a solution.

Advertisement
Advertisement