पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डेरा बाबा नानक में करतारपुर कॉरिडोर के कार्य का आज निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने 9 नवंबर को कॉरिडोर के शुभारंभ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए किए जा रहे प्रबंधों का भी जायजा लिया. कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान से वहां हो रहे कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए न्यौता मिलने के बारे में कहा कि इस बारे में सिद्धू ही बता सकते हैं. सिद्धू ही बताएंगे कि वह पाकिस्तान जाएंगे या नहीं.