scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक पंजाबः पाकिस्तानियों के बीच छा गए 'गुरु'

आजतक पंजाबः पाकिस्तानियों के बीच छा गए 'गुरु'

भारत के बाद पाकिस्तान में भी करतारपुर साहिब कॉरिडोर की आधारशिला रख दी गई. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास किया. इस मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पंजाब के मुख्यमंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की. इमरान ने कश्मीर पर बोलते हुए कहा कि हमारा मसला सिर्फ कश्मीर का है. इंसान चांद पर पहुंच चुका है, लेकिन हम एक मसला हल नहीं कर पा रहे हैं. ये मसला जरूर हल हो जाएगा. इसके लिए पक्का फैसला जरूरी है. अगर हिंदुस्तान एक कदम आगे बढ़ाएगा तो हम दो कदम आगे बढ़ाएंगे. देखिए पूरा वीडियो......

Pakistan Prime Minister Imran Khan inaugurated the Kartarpur corridor project on Wednesday. The much-talked about event saw the participation of many political leaders from India, including Cabinet Minister Harsimrat Kaur Badal and Union Minister for State Hardeep Singh Puri. The day marked emotional speeches by political leaders from both sides, with leaders advocating for peace on both sides of the border. In the event, Imran Khan and Sidhu praised each-other. For more details, watch the full video of programme.

Advertisement
Advertisement