जम्मू-कश्मीर को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार का संकल्प पत्र पेश किया. शाह ने कहा कि कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटा दिए गए हैं. अब इसके सभी खंड लागू नहीं होंगे.
The Rajya Sabha has passed the Jammu Kashmir Reorganisation Bill which bifurcates the state into two Union territories. The Lok Sabha now must pass the Bill, which will then go to the President for his assent. After this the measure also paved the way for the central government to redraw map of Jammu and Kashmir. Watch video.