scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक पंजाब: आतंकी जाकिर मूसा की पगड़ी-दाढ़ी में सामने आई तस्वीर

आजतक पंजाब: आतंकी जाकिर मूसा की पगड़ी-दाढ़ी में सामने आई तस्वीर

कश्मीर का खूंखार आतंकवादी जाकिर मूसा आजकल सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. पंजाब में मूसा के देखे जाने पर सुरक्षाबलों और पुलिस की नींद उड़ गई है. अब मूसा की एक और नई तस्वीर सामने आई जिसने हड़कंप मचा दिया है. नई तस्वीर में मूसा सिख के भेष में दिखाई दे रहा है. ज़ाकिर मूसा आतंकी संगठन अलकायदा का कमांडर है और पिछले दिनों उसके लगातार अपना ठिकाना बदलने की खबरें आ रही थीं, पहले पंजाब और फिर राजस्थान में उसके होने की खबरें भी सामने आई थीं. 

Zakir Musa, a dreaded terrorist of Kashmir, has become a headache for security agencies nowadays. The security forces and the police have gone to sleepless after seeing Musa in Punjab. Now another new picture of Musa appeared in which Musa is visible in the costume of the Sikh. Zakir Musa is commander of the terrorist organization Al Qaeda and the news of his frequent change of place was coming in the past, news of his presence in Punjab and then in Rajasthan was also revealed.

Advertisement
Advertisement