पड़ोसी देश पाकिस्तान की नापाक हरकतें आए दिन सामने आती रहती हैं. सीमापार से पाकिस्तान अपने मंसूबों से बाज नहीं आ रहा है. अब पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पंजाब में आतंक फैलाने की साजिश रची है. सिक्ख फॉर जस्टिस ने पंजाब के युवाओं को वीडियो के जरिए भड़काने की कोशिश की. पाकिस्तान आईएसआई खुफिया एजेंसी से फंडिंग हो रही है.
Pakistani intelligence agency ISI tryed to provoke Punjab's Sikh youths through Video. Pakistan ISI intelligence agency is funding to Sikhs for Justice for this act. See top news of punjab region.