नीदरलैंड्स के द हेग में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने भारत के कुलभूषण जाधव के पक्ष में बड़ा फैसला सुनाया है. ICJ ने अपने फैसले में कहा है कि कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगेगी और कूलभूषण जाधव के केस पर फिर से नए सिरे से विचार होगा. इसके साथ ही देखें पंजाब की बड़ी खबरे.
International Court of Justice (ICJ) at The Hague has given a verdict favourable to the country and granted a new lease of life to Kulbhushan Jadhav who has been languishing in Pakistan military prisons for more than three years.