scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक पंजाब: लुधियाना की जेल में बेलगाम कैदी

आजतक पंजाब: लुधियाना की जेल में बेलगाम कैदी

पंजाब के लुधियाना शहर की जेल में गुरुवार को दो गुटों में हुई हिंसक झड़प में एक कैदी की मौत को गई और 11 लोग घायल हो गए, जिसमें छह पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की. कैदियों ने अपने मोबाइल में घटना का वीडियो बनाया और उसे फेसबुक पर लाइव चलाया. यह घटना सुबह 11.30 बजे हुई. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह नई दिल्ली में हैं. उन्होंने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. जांच लुधियाना के उपायुक्त को सौंपी गई है. वह अगले तीन दिनों में सीधे सीएम ऑफिस में रिपोर्ट सौंपेंगे. घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएम अमरिंदर सिंह ने हिंसा भड़काने वालों की पहचान करने के लिए जांच के आदेश दिए हैं.

A clash broke out between two groups at Ludhiana Jail in Punjab. The clash between the two groups claimed one life and several others got injured. The prisoners made the video of the incident with their phones and started live streaming on facebook. Chief Minister of Punjab Amarinder Singh has ordered magistrate investigation in the matter. Watch video.

Advertisement
Advertisement