लुधियाना के बहुचर्चित सिटी सेंटर घोटाला मामले में जिला अदालत ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. मुख्यमंत्री के अलावा उनके बेटे रणइंदर सिंह, दामाद रमिंदर सिंह और अन्य 29 शख्स इस मामले में आरोपी थे. ये मामला सितंबर 2006 में सामने आया था. फैसला सुनाते वक्त जज ने कहा कि किसी भी आरोपी के खिलाफ क्रिमिनल केस के सबूत नहीं मिले हैं. इसलिए केस से सभी को बरी किया किया जाता है. इसी के साथ अदालत ने मामले को बंद करवाने के लिए विजिलेंस ब्यूरो की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया.