scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक पंजाब: सिद्धू की खालिस्तानी आतंकी के साथ तस्वीर पर विवाद

आजतक पंजाब: सिद्धू की खालिस्तानी आतंकी के साथ तस्वीर पर विवाद

पाकिस्तान जाकर फिर फंस गए गुरु. जी हां, करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की अब तक वाह-वाही हो रही थी. लेकिन गुरुवार को खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला ने सिद्धू की पाकिस्तान से रवानगी के साथ खुद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इसके बाद सिद्धू से सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर सिद्धू ने एक आतंकी के साथ तस्वीर कैसे खिंचवाई. सिद्धू के बरखास्तगी की मांग हो रही है.  हैरानी की बात यह है कि जब सिद्धू भारत लौटे तो उन्होंने बड़ी मासूमियत से सफाई दी कि वो चावला को जानते तक नहीं.

Cabinet Minister of Punjab, Navjot Singh Sidhu, was getting the praise for Kartarpur Corridor. But on Thursday, the Khalistani terrorist Gopal Singh Chawla posted Sidhus picture with a himself on social media on social media. After this Sidhu is being asked the question and demand for Sidhu dismissal is going on. However, when Sidhu returned to India, he show innocence and said he not knowing Chawla.

Advertisement
Advertisement