पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर सियासी तकरार लगातार बढ़ता जा रहा है. अब खबर ये है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सिद्धू को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. सिद्धू का मंत्रालय बदल दिया गया, लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारी नहीं संभाली है. इस बीच बीजेपी ने मांग की है कि ये जनता का अपमान है. अगर मंत्री काम नहीं करना चाह रहा है तो किसी और को ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए.