लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है. ऐसे में चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. राजनीतिक दलों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. ऐसे में पंजाब की जनता का मूड कैसा है यह पता करने आजतक की टीम निकली अमृतसर के लोगों की मन की बात जानने के लिए. इसी पर देखिए हमारी संवाददाता नेहा बाथम की खास रिपोर्ट.
The announcement of the dates of the 2019 Lok Sabha elections could take place any time soon, and under such circumstances, the political enthusiasm is at its verge. The blame game between the political parties has begun. Amid all the blame game and political enthusiasm, the Aaj Tak reporter, Neha Batham has reached Amritsar to understand the mood of the voters of Amritsar.