पंजाब में पराली जलाने को लेकर फिर से तनाव की स्तथि है. सरकार के सारे इंतजाम धरे के धरे रह गए. सरकार ने पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ एक्शन लेने और जुर्माना लगाने का आदेश भी दिया था. लेकिन इसका किसानों पर कोई असर नहीं हुआ. पंजाब के अलग अलग इलोकों में किसान धड़ल्ले से खेतों में पराली जला रहे हैं. साथ ही ये भी कह रहे हैं कि अगर उन्हें पराली जलाने से रोका गया तो रोकने वालों को वे बंधक बना लेंगे. देखिए पंजाब आजतक.