प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक बार फिर देशवासियों को चौंकाते हुए एक बड़ा ऐलान किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी सुपरपावर बन गया है. भारत ने अंतरिक्ष के लोअर आर्बिट में करीब 300 किमी की ऊंचाई पर स्थित सैटेलाइट को एक एंटी सैटेलाइट मिसाइल से अटैक कर उसे नष्ट किया है. यह सामरिक और अंतरिक्ष की दुनिया में भारत की एक बड़ी उपलब्धि है. अभी तक केवल अमेरिका, रूस और चीन ही इस उपलब्धि को हासिल कर पाए थे. लेकिन अब भारत ने सफलतापूर्वक एंटी सैटेलाइट मिसाइल का इस्तेमाल किया है. इस तरह भारत भी अंतरिक्ष का सुपर पावर बन गया है.
Prime Minister Narendra Modi once again surprised the people with a big announcement on Wednesday. PM Modi said in his speech that India has also become a superpower in the field of space. India has attacked the Satellite with an anti-satellite missile destroyed at a height of about 300 km in Lower Arbit of Space.This is a major achievement of India in the world of strategic and space. So far only America, Russia and China were able to achieve this achievement But now our country India has successfully used anti-satellite missiles. In this way India has also become the super power of space.