scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक पंजाब: नशे के खिलाफ लड़ाई में साथ आए पंजाब-हरियाणा

आजतक पंजाब: नशे के खिलाफ लड़ाई में साथ आए पंजाब-हरियाणा

नशे के चंगुल में फसें पंजाब को नशा मुक्त कराने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से मुलाकात की. नशे के खिलाफ मिलकर अभियान चलाने के लिए दोनों राज्यों के बीच सहमति हुई है. कहने को तो दोनों पड़ोसी राज्य हैं, लेकिन जहां एक ओर हरियाणा के युवा खेल-कूद से लेकर पढ़ाई-लिखाई में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पंजाब नशे की बढ़ती समस्यायों का सामना कर रहा है.

Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh met Haryana Chief Minister Manoharlal Khattar to get rid of growing problems of intoxication in Punjab. Both the states have agreed to run a joint campaign on drug abuse collectively. Although, both are neighboring states, while the youths of Haryana are performing well in their studies, Punjab on the other hand is facing the growing problems of intoxication.

Advertisement
Advertisement