scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक पंजाब: चार दिन से जारी है पटियाला में छात्र आंदोलन

आजतक पंजाब: चार दिन से जारी है पटियाला में छात्र आंदोलन

पटियाला स्थित राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ के मेस में घटिया खाना परोसे जाने और चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव के मिसबिहेव और लड़कियों पर फब्तियां कसने के आरोप लगाकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है. 13 मार्च यानी बुधवार को छात्रों को पालक की सब्जी, दाल, चावल, रोटी और सलाद दिया गया था. खाने की क्वालिटी खराब होने पर छात्रों ने थालियां बजाकर प्रदर्शन किया था.  प्रबंधन ने 15 मार्च को बीए एलएलबी फोर्थ इयर के 6 स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया.  सूचना के बाद पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से दो जज मौके पर पहुंचे. डीसी, एसएसपी, हाईकोर्ट के जज और यूनिवर्सिटी के वीसी सहित अथॉरिटी ने स्टूडेंट्स से बात की. 6 स्टूडेंट्स का सस्पेंशन वापस ले लिया गया. 

Patiala situated Rajiv Gandhi National University of law is facing protest by the students. The students are protesting against the bad quality of food in the hostel mess and the bad behaviour of chief administrative. Watch full report.

Advertisement
Advertisement