शिरोमणि अकाली दल में बादल परिवार बनाम ढींडसा परिवार चल रहा है. दोनों में अब लड़ाई आर-पार की हो गई है. कुछ दिन पहले सुखदेव सिंह ढींडसा ने बादल परिवार पर हमला बोला अबकि बार शिरोमणि अकाली दल ने ढींडसा के गढ़ संगरूर में सरकार के खिलाफ रोष रैली का आयोजन किया.