पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा को साफ करने एक कांग्रेसी नेता के लिए महंगा पड़ गया. पंजाब के लुधियाना में अकाली दल नेताओं ने सिख दंगों के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर कालिख पोत दिया था. इसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने प्रतिमा को दूध से साफ किया था. इस दौरान कांग्रेस के स्थानीय नेता गुरसिमरन सिंह मंड ने अपनी पगड़ी से प्रतिमा को साफ किया था. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद भड़के सिखों ने उन्हें धमकियां देनी शुरू कर दी.
After two Youth Akali Dal members had blackened the Rajiv Gandhi statue on 25th December with black spray, later, some Congress leaders cleaned the statue with milk in order to purify it. Going a step ahead to show allegiance to the Congress party, an expelled Sikh Congress leader Gursimran Singh Mand took off his dastar (turban) and cleaned the statue with it.