scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक पंजाब: करतारपुर कॉरिडोर पर भारत विरोधी साजिश

आजतक पंजाब: करतारपुर कॉरिडोर पर भारत विरोधी साजिश

पाकिस्तान द्वारा करतारपुर साहिब कॉरिपुर खोलने की रजामंदी दिए जाने के बाद भी भारत के पास इस प्रोजेक्ट को लेकर चिंता की वाजिब वजहें हैं. इस बार भारत के लिए चिंता की वजह है अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस की वो मांग, जिसके तहत ये संगठन करतारपुर कॉरिडोर में रेफरेंडम करवाना चाहता है. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मांग का कड़ा विरोध किया है और इसे पाकिस्तान और उसकी कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई की कारस्तानी करार दिया है. बीजेपी ने भी कैप्टन के रुख का समर्थन किया है.

Kartarpur corridor lands in a news controversy with Pakistan supported Sikh orgnisation Sikh for justice pitching a referendum in Corridor. Sikh for justice wants a referendum in the corridor itself about the future of Punjab. CM Amrinder singh has expressed anger and said that this is the devil design of Pakistan and its ISI. BJP has also supported Punjab CM.

Advertisement
Advertisement