पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद के नजदीकी और खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला के साथ दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने से दिल्ली की सिख सियासत गर्मा गई है. इसे लेकर वह विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. वहीं, मचे बवाल पर सिरसा ने सफाई दी है कि जबरन उनका फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाला गया है. इसके बावजूद दिल्ली से लेकर पंजाब तक इस मामले में हंगामा हो रहा है.
Shiromani Akali Dal leader Manjinder Singh Sirsa said on Tuesday his photo with pro-Khalistan leader Gopal Singh Chawla, which has stirred controversy, was clicked forcefully when he was at the Gurdwara Nankana Sahib in Pakistan. The 47 leader leader is among the 500 Sikh pilgrims who reached Kartarpur on Tuesday to take part in the celebrations of 550th birth anniversary of Guru Nanak Dev at his birthplace on August 1.