scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक पंजाब: पंजाब में सिख संगतों ने निकाली रोष मार्च

आजतक पंजाब: पंजाब में सिख संगतों ने निकाली रोष मार्च

सिख संगठनों द्वारा बरगाड़ी से शुरू किया रोष मार्च शाम को गांव बादल पहुंचा. जिन्हें पुलिस ने बाहर बैरीकेड पर रोका लेकिन 500 के करीब मौजूद सिख संगत बैरीकेड तोड़ते हुए अंदर दाखिल हो गए, संगत ने 2 बैरीकेड तोड़े और वह बादल के निवास तक जा पहुंची जिनके सामने पुलिस भी बेबस नजर आई. यह मार्च 3.30 बजे गांव बाद में बादले के निवास स्थान समझ पहुंच गए थे, जहां पर सिख सकंगठनों ने करीब डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन किया. उन्होंने बादल के खिलाफ नारेबाजी भी की. उन्होंने कहा कि बादल सरकार दौरान ही बेअदबी की घटनाएं हुई थीं. जिसके कारण वे लोग ही इसके लिए जिम्मेदार हैं.

Advertisement
Advertisement