scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक पंजाब: 'सिख फॉर जस्टिस' पर भारत ने लगाया प्रतिबंध

आजतक पंजाब: 'सिख फॉर जस्टिस' पर भारत ने लगाया प्रतिबंध

भारत ने खालिस्तान समर्थित सिख फॉर जस्टिस संगठन पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. यह संगठन सिखों के लिए अलग देश की मांग करता है. गृह मंत्रालय ने अलगाववाद एजेंडे को बढ़ावा देने पर इस संगठन को बैन कर दिया है. अप्रैल 2019 में नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुरोध पर पाकिस्तान भी इस संगठन पर बैन लगा चुका है. इससे पहले कई बार ISI द्वारा इस संगठन के सहारे पंजाब में आंतरिक शांति को भड़काने की कोशिश को अंजाम दिया जा चुका है. केंद्र सरकार ने साफ कर दिया कि है कि अलगाववाद और आतंकवाद को भारतीय जमीन पर पनपने नहीं दिया जाएगा.

The Centre banned pro-Khalistan outfit Sikhs for Justice (SFJ) for a period of 5 years. It is known to push for the Sikh Referendum 2020 as part of its separatist agenda. Central government has sent a strong warning to fringe groups operating from foreign soils that it will not tolerate secessionist activities, whether carried out in India or abroad, and will take strong action against such entities under law.

Advertisement
Advertisement