पंजाब के श्रद्धालुओं की आस जल्द ही पूरी होगी और उनका सपना होगा साकार. सिख श्रद्धालु बहुत जल्द करतारपुर साहिब दर्शन करने जा सकेंगे. पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने के लिए कॉरिडोर के निर्माण की नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया ने तैयारी शुरू कर दी है. और ख़बरों के लिए देखिये ये वीडियो.
Sikh devotees will soon be able to visit Sri Kartarpur Sahib Gurudwara. The National Highway Authority of India has started the survey to construct corridor for visiting Kartarpur Sahib Gurudwara located in Pakistan. Watch this videos for more.