scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक पंजाब: पंचतत्व में विलीन हुईं सुषमा स्वराज

आजतक पंजाब: पंचतत्व में विलीन हुईं सुषमा स्वराज

हरियाणा की बेटी व पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन से पूरे राज्‍य में शोक है. लोग अब तक विश्‍वास नहीं कर पा रहे हैं कि हरियाणा को सियासत की बुलंदियों पर पहुंचाने वाली हरदिल अजीज राजनेता सुषमा नहीं रहीं. दिवंगत आत्मा के सम्मान में हरियाणा सरकार ने दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. लोगों का कहना है कि सुषमा चली गईं, लेकिन हरदम याद आएंगी.

Former External Affairs Minister Sushma Swaraj was cremated at the Lodhi crematorium in New Delhi with full state honours. She died on Tuesday night at AIIMS after suffering a cardiac attack. Sushma Swaraj was 67. A host of leaders and dignitaries paid tribute to Sushma Swaraj. Watch video.

Advertisement
Advertisement