पंजाब के तरनतारन के नौशेरा ढाला से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. चार महीने पहले लव मैरिज करने वाले एक प्रेमी जोड़े को लड़की के भाई ने गोलियों से भून दिया. जिसके चलते लड़के की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. जहां पहुंचकर लड़की ने भी दम तोड़ दिया. डीएसपी सिटी तरनतारन कमलजीत सिंह औलख ने बताया कि शुरुआती जांच-पड़ताल के आधार पर पुलिस ने मृतक युवती अमनप्रीत कौर के पिता और भाई समेत 11 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
In suspected case of honour killing, a newly married couple was shot dead in a broad daylight in the middle of a road in Naushera Dhalla village in Punjab on Sunday. As per the information, the relatives of the woman obstructed the couple in the middle of the road when they were on a motorcycle and opened fire on them. Meanwhile, the couple succumbed to injuries.