वैश्विक आतंकी हाफिज सईद के साले और आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा और जमात उद दावा में नंबर दो अब्दुल रहमान मक्की ने गुरु नानक देव के खिलाफ अपमान जनक शब्दों का प्रयोग किया है. पाकिस्तान के मुल्तान शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में मक्की ने सिखों के पहले गुरु नानक देव के खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग किया. मक्की की टिप्पणी उन सिख आतंकियों के लिए आंखें खोलने वाली है, जिन्होंने कथित खालिस्तान आंदोलन के नाम पर भारत के खिलाफ जंग छेड़ने के लिए पाकिस्तान में शरण ले रखी है. सिखों की आस्था पर बयानबाजी करते हुए मक्की ने उन्हें 'काफिर' तक बता डाला.