scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक पंजाब: विशिष्ट मूल निवासी बनेंगे ब्रिटिश सिख!

आजतक पंजाब: विशिष्ट मूल निवासी बनेंगे ब्रिटिश सिख!

ब्रिटेन में 2021 में होने वाली जनगणना में सिख समुदाय को सिर्फ एक धर्म के अलावा विशिष्ट जातीय समूह का भी दर्जा देने की तैयारी हो रही है. देश के सांख्यिकी विभाग का कहना है कि इस कदम से सिखों को देश में मौजूद सभी सार्वजनिक सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा. ओएनएस के एक प्रवक्ता ने कहा, ''हमें अभी बहुत लंबा सफर तय करना है क्योंकि यह सुनिश्चित करने के लिए काफी अनुसंधान की जरूरत है कि प्रति 10 वर्ष पर होने वाली जनगणना सही सूचना एकत्रित करे. जातीयता इस अनुसंधान का केवल एक पहलू है और सिख और कश्मीरी हमें प्राप्त कई अनुरोधों में शामिल हैं.'

Advertisement
Advertisement