देश के कई राज्यों में तूफान का खतरा अभी तक बना हुआ है. मंगलवार रात को दिल्ली में पाकिस्तान से राजस्थान, हरियाणा होकर आईं तेज हवाओं ने एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला. इससे कई जगह तेज हवा और बारिश आई. मौसम विभाग का कहना है कि 13-14 मई को फिर ऐसे ही हालात होंगे. मौसम विभाग के अनुसार, अब वेदर सिस्टम पूर्व की ओर बढ़ गया है. 23 राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. इसका असर बिहार, प. बंगाल, दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ और पूर्वोत्तर राज्यों में पड़ेगा. कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र और तेलंगाना में भी गरज-चमक के साथ छींटे पड़ेंगे.