पंजाब में एक बार फिर कश्मीरी आतंकवादी जाकिर मूसा के छिपे होने को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो, सीआईडी और आर्मी इंटेलिजेंस ने इनपुट जारी किया है. पंजाब के फिरोजपुर और बठिंडा के पास सिख वेश में आतंकी जाकिर मूसा के छिपे होने की तस्वीरें जारी की गई हैं. जानकारी के मुताबिक, मूसा पंजाब के बठिंडा रेंज में रह रहा है. जांच एजेंसियों को शक है कि मूसा ने सिख वेशभूषा में रह रहा है. वह पगड़ी पहन कर और दाढ़ी बढ़ाकर आम लोगों के बीच घूम रहा है. आतंकी की खोज में सेना भी हाई अलर्ट पर है.
Intelligence Bureau, CID and Army Intelligence have released inputs about the hiding of Kashmiri militant Zakir Musa once again in Punjab. Photos of the hideout of terror suspect Zakir Musa near Firozpur and Bathinda have been released. According to the information, Musa is living in the Bathinda area of Punjab. Investigation agencies suspect that Musa is living in Sikh costumes. He is walking among ordinary people by wearing a turban. Army is also on high alert in search of terrorists.