कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुडो 17 से 23 फरवरी तक भारत दौरे पर आ रहे हैं. इसी दौरान 21 फरवरी को त्रुडो के श्री हरिमंदिर साहिब में परिवार समेत नतमस्तक होने की संभावना है. जिस को मुख्य रख जस्टिन ट्रडो के कार्यालय से सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम कनाडा प्रधानमंत्री की सुरक्षा संबंधी प्रबंधों का जायजा लेने के लिए श्री हरिमंदिर साहिब पहुंची. 12 सदस्यों की इस टीम का नेतृत्व मिस्टर शैरिले कर रहे थे.