करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के जरिए इमरान ने भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी रिश्ते की नई इबारत लिखने का दावा किया, लेकिन असलियत अब धीरे-धीरे खुलकर सामने आ रही है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने खुद ही पाकिस्तान की पोल खोलते हुए ये कह दिया कि इमरान खान की करतारपुर कॉरिडोर वाली गुगली से भारत बाध्य हो गया और करतारपुर कॉरिडोर के लिए उसे अपने दो मंत्री भेजने पड़े. पाकिस्तान ने यह बयान भी तब दिया है जब भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यह साफ कर दिया है कि- करतारपुर कॉरिडोर पहल का पाकिस्तान के साथ बातचीत से कोई लेना-देना नहीं है. देखें कार्यक्रम.
Imran Khan, during the ground-breaking ceremony of Kartarpur corridor, claimed to write a new account of mutual relationship between Pakistan and India, but Pakistan Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi has completely exposed the dubious motive of Pakistan behind the Kartarpur Corridor move. He said that, Prime Minister Imran Khan bowled a googly at India through Kartarpur Corridor to ensure presence of India at the event. This statement from Pakistan came after when Sushma Swaraj has already ruled out the possibility of resumption of bilateral talks with Pakistan unless Pakistan stops cross-border terror activities against India.