पंजाब में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ धोखे की राजनीति कर रही है. इनका इतिहास राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ का रहा है और ये आज भी सेना को कमजोर करने के लिए झूठ फैला रहे हैं, यह वंदे मातरम और भारत माता की जय का विरोध कर रहे हैं. हजारों सिखों की हत्या का इतिहास जिनका रहा हो और जिन्होंने सिख दंगों के आरोपियों को मुख्यमंत्री पद का पुरस्कार दिया है. उनसे पंजाब को बचना होगा.
PM Narendra Modi has directly targeted the Congress in Punjab rally. He said that Congress is only doing politics of fraud. Their history is fluttering with national security and they are still spreading lies to weaken the army, even today they oppose Vande Mataram and Bharat Mata Ki Jai. They have given the prize of the Chief Minister post to the accused of the Sikh riots. The Punjab will have to think about this and have to avoid them.