कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. जहां दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या पांच हजार के पार जा चुकी है, वहीं हमारे देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 80 के पार जा चुकी है. नए मामले आंध्र प्रदेश, केरल, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और दिल्ली से सामने आए हैं. कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली में सभी स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक सभी राज्यों ने कोरोना से लड़ने के लिए कमर कस ली है. देखें कोरोना वायरस पर लेटस्ट अपडेट.