scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना वायरस: अमृतसर में 13 इटालियन सैलानियों से मचा हड़कंप, प्रशासन ने जांच के लिए भेजे सैंपल

कोरोना वायरस: अमृतसर में 13 इटालियन सैलानियों से मचा हड़कंप, प्रशासन ने जांच के लिए भेजे सैंपल

कोरोना वायरस की दस्तक ने पूरे भारत में दहशत का माहौल बना दिया है. पंजाब में लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. इटली से आए 13 पर्यटकों के अमृतसर पहुंचते ही खलबली मच गई. दरअसल ये 13 पर्यटक दिल्ली से बिना जांच के हरिद्वार गए थे, फिर वहां से अमृतसर पहुंच गए. जैसे ही प्रशासन को इसकी जानकीरी मिली, इन सभी को एक होटल में नजरबंद कर इनके सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए. सभी सैलानियों को रिपोर्ट आने तक होटल में नजरबंद करके रखा जाएगा.

Advertisement
Advertisement