scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक पंजाब: कैप्टन ने नहीं कबूल किया सिद्धू का तोहफा

आजतक पंजाब: कैप्टन ने नहीं कबूल किया सिद्धू का तोहफा

करतारपुर कॉरिडोर के लेकर विवाद खत्म होता नहीं दिख रहा है. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को मनाने कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान वह एक तोहफा भी लेकर गए थे. यह तोहफा काला तीतर था, जिसे वह पाकिस्तान से लाए थे. हालांकि, कैप्टन ने यह तोहफा नहीं कबूल किया. सीएम अमरिंदर ने वन्य जीव विभाग से इजाजत न होने का हवाला दिया है.

The controversy on the Kartarpur corridor is not over. Cabinet Minister Navjot Singh Sidhu arrived at Chief Minister Capt. Amarinder Singh residence to commemorate. He also took a gift. This gift was a black grouse, which he brought from Pakistan. However Captain did not accept this gift. CM Amarinder said he dont have permission from the Wildlife Department for black grouse

Advertisement
Advertisement