scorecardresearch
 
Advertisement

पंजाब आजतक: अमेरिका में सिख परिवार की हत्या

पंजाब आजतक: अमेरिका में सिख परिवार की हत्या

अमेरिका के सिनसिनाटी में सिख समुदाय के चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये सभी लोग एक ही परिवार के थे. इनमें तीन महिलाएं शामिल थीं. चारों के शव यहां के वेस्ट चेस्टर में एक अपार्टमेंट में पाए गए हैं. रविवार को हुई इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने बताया है कि यह परिवार वेस्ट चेस्टर की टाउनशिप में रहता था. अपार्टमेंट में ही परिवार के चारों सदस्यों के शव बरामद किए गए हैं. चारों पर गोलियों से हमला किया गया है. हालांकि, पुलिस अभी तक इस घटना पर कोई पुख्ता जानकारी नहीं जुटा पाई है.

Four members of a Sikh family, including three women, have been fatally shot in their home in the US, authorities said. The victims who died of gunshot wounds in their home in a suburban Ohio community were found by another relative who called the police, West Chester Police Chief Joel Herzog said.

Advertisement
Advertisement