पंजाब में अनलॉक 1 में नए नियमों के साथ जिंदगी पटरी पर लौट रही है. रात का कर्फ्यू जारी है. वहीं लोग सोशल डिस्टैंसिंग के साथ घरों से निकल रहे हैं. कोरोना का खतरा भी बरकरार है. पिछले 24 घंटे में 38 नए मरीज सामने आए हैं. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2400 के करीब पहुंच गया है. कोरोना पर पंजाब तो काबू पाता दिख रहा है, लेकिन सरकार की लापरवाही से कई तबकों में गहरा असंतोष पनप रहा है. वहीं बीजेपी सांसद सनी देओल को लेकर कांग्रेस का हमला जारी है.. कोरोना महामारी के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र की सुध ना लेने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने सनी देओल को गुमशुदा करार दे दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस संकट की घड़ी में सांसद ने किसी का हाल चाल जानने की जहमत भी नहीं उठाई.. कांग्रेस ने सनी देओल को सोनू सूद से सीख लेने की नसीहत दे दी.