पंजाब और हरियाण में चुनाव के दौरान डेरा फैक्टर बेहद अहम होता है. चुनाव आते ही नोताओं की दौड़ डेरे तक होने लगती है. इस बार भी लोकसभा चुनाव के घोषणा के बाद से ही नेताओं का डेरे में हाजरी लगाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. सारी पार्टियां अपने-अपने तरीकों से डेरों को अपने पक्ष में करने में जुटी हैं.
Dera Factor is extremely important during elections in Punjab and Haryana. As soon as elections come and political leaders turn to get support from Deras. This time too, since the announcement of the Lok Sabha elections, the leaders started visitig these Deras. Even all the parties are busy to take Dera favour. These Deras Watch more information in our Punjab Aajtak bulletin.