पंजाब के जालंधर से पुलिस ने पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक यह जासूस खालिस्तानी आतंकी गोपाल चावला को जानकारी देता था. पुलिस को इस जासूस से पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड मिली है. वहीं, पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए कैप्टन सरकार ने साढ़े चार करोड़ रुपये जारी किए हैं. यहां बाढ़ और बारिश से 8 लोगों की मौत हो चुकी है. सीएम कैप्टन अरमिंदर सिंह ने लोगों से बाढ़ की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. ऐसी ही अन्य खबरों के लिए आजतक पंजाब देखिए.