ऑपरेशन ब्लू स्टार की 35वीं बरसी 6 जून को है. इसके मद्देनजर स्वर्ण मंदिर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ऑपरेशन ब्लू स्टार अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से अलगाववादियों को खाली कराने का अभियान था, जो बीते 3 वर्षों से वहां डेरा जमाए बैठै थे. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आदेश पर सेना का यह ऑपरेशन मुख्य तौर पर 3 से 8 जून 1984 तक चला. हालांकि, इस अभियान की रणनीति पर काफी पहले से काम शुरू हो चुका था.
Security arrangements have been ramped up in and around Golden Temple ahead of the 35th anniversary of the Operation Bluestar that will be observed on June 6. Authorities are taking all security measures to turn the holy city into a fortress. Operation Blue Star was the codename for the attack on the Akal Takhat and the Golden Temple complex during the period June 1 to 6, 1984.