पंजाब के बठिंडा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने पंजाबी भाषा में भी कुछ बातें कहीं. पीएम मोदी की बादल वाली टिप्पणी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा, 'मोदी का सच अब लोगों के रेडार पर है. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पिछले दिनों एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना के हवाई हमले के दौरान खराब मौसम के कारण आसमान में बादल होने की वजह से भारतीय विमानों को पाकिस्तान के रेडार से बचने में मदद मिली. सेक्टर-34 स्थित रैली ग्राउंड में आयोजित रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनर्जेटिक चंडीगढ़ में जोश बता रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार. इसका कारण साफ है देश मजबूर सरकार नहीं मजबूत सरकार चुन रहा है. देश फैमिली फर्स्ट के बजाय इंडिया फर्स्ट को चुन रहा है. देश आतंकी हमलों के बाद दुबकने वालों को नहीं आतंकियों को घर में घुसकर मारने वालों को चुन रहा है.
Priyanka Gandhi Vadra in the Bathinda of Punjab attacked on PM Modi. Priyanka in Bathinda spoke in punjabi language as well. Congress general secretary also reacted on the radar statement of PM Modi. The truth of Modi is now on the radar of people, says Priyanika. while PM Modi also attacked on Congress as well. PM said that the josh of Chandigarh is telling- Fir Ek Bar Modi Sarkar. PM Modi said that Country is going to choose a strong government but not the helpless government.