श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर सुल्तानपुर लोधी में कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं, ऐसे में 12 नवंबर को सुल्तानपुर लोधी में बनी हुई दो स्टेज अभी भी विवाद का कारण बनी हुई हैं. इसी के चलते अकाली दल ने एक मीटिंग की. इस मिटिंग में अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल, मजीठिया व कई पूर्व पंजाब कैबिनेट मंत्री शामिल हुए. इस मौके पर सुखबीर बादल ने कहा कि सिखों के लिए अकाल तख्त का हुकुम सर्वोपरि है, लेकिन पंजाब सरकार इन आदेशों की अवहेलना कर रही है, जोकि गलत है. अकाल तख्त के मुताबिक सुलतानपुर लोधी में एक ही स्टेज होनी चाहिए, लेकिन पंजाब सरकार ने अपनी अलग स्टेज लगाई है, जोकि ठीक नहीं है.