मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के मंत्रिमंडल का ऐलान कर दिया गया है. सभी मंत्रियों ने अपने अपने विभागों का जिम्मा संभाल लिया है. इस बार मोदी सरकार में पंजाब को तीन मंत्रियों की सौगात मिली. हरसिमरत कौर को फूड प्रोसेसिंग और उद्योग मंत्रालय, सोमप्रकाश को वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री और हरदीप सिंह पुरी को आवास एवं शहरी विकास मंत्री बनाया गया है.
Modi government has announced its ministers for cabinet of second tenure. All the ministers have taken charge of their respective ministries. Three ministers from punjab got place in Modi cabinet. Harsimrat Kaur, Som Prakash and Hardeep Singh Puri made their place in the cabinet of Modi 2.0.