scorecardresearch
 
Advertisement

पाकिस्तान की शह पर पंजाब में अशांति फैलाने की साजिश!

पाकिस्तान की शह पर पंजाब में अशांति फैलाने की साजिश!

अमृतसर में निरंकारी भवन में हुए आतंकी हमले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक पंजाब का स्थानीय निवासी ही है. उसने पाकिस्तान में बैठे आतंकियों की मदद से इस हमले को अंजाम दिया था. मामले में पहली गिरफ्तारी के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम है बिक्रमजीत सिंह. वह  धालीवाल गांव का रहने वाला है. दूसरा आरोपी अवतार सिंह है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. देखिए आजतक पंजाब का पूरा वीडियो......

Pakistan ISI was behind the Amritsar terror attack. Terrorists target Nirankari Satsang Bhawan of Amritsar.Prima facie, this is an act of terror by separatist forces, organised with the involvement of ISI-backed Khalistani group, Punjab Cm said. The Punjab government announced the arrest of one of the two perpetrators. The suspect, Bikramjit Singh alias Bikram (26 years), a resident of Dhariwal village, was arrested near Loharka village. For more details, watch the full video of Aajtak Punjab programme.

Advertisement
Advertisement