कैप्टन वाले बयान पर बच गई सिद्धू की कुर्सी. आलाकमान की दखल के बाद कैबिनेट में नहीं उठी उनके इस्तीफे की मांग. सिद्धू ने सीएम अमरिंदर को बताया पिता समान, कहा-मिलकर सुलझा लेंगे मामले. सिद्धू के बयान पर शिवसेना ने किया प्रदर्शन. सिद्धू के बहाने विपक्ष ने राहुल गांधी पर साधा निशाना. आलाकमान के निर्देश पर सिद्धू का इस्तीफा भले न मांगा गया, लेकिन विधायकों में नाराजगी है. सिद्धू को लेकर पूरे पंजाब में पोस्टर वार छिड़ गया है.
Captain Amarinder Singh is a father figure, Punjab minister Navjot Singh Sidhu said in response to the raging controversy over him calling Congress Rahul Gandhi his captain. Sidhu had referred to Rahul as his captain when reporters asked him about going to Pakistan, despite Singh disapproval. He said, Rahul Gandhi is my captain. It is he who sent me to Pakistan.