scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक पंजाब: 109 घंटे बाद बोरवेल से निकला मासूम, हारा जिंदगी की जंग

आजतक पंजाब: 109 घंटे बाद बोरवेल से निकला मासूम, हारा जिंदगी की जंग

पंजाब के संगरूर में 125 फीट गहरे बोरवेल में गिरे जिस 3 साल के फतेहवीर सिंह को निकाला गया था उसने दम तोड़ दिया है. बोरवेल में से निकाले जाने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन वहां पर वो ज़िंदगी की जंग हार गया. बच्चे को बचाने के लिए एनडीआरएफ, पुलिस द्वारा पिछले 109 घंटे लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था.

The 3 Year old Fatehveer Singh, who was trapped in 125-ft borewell after almost 109 hours, was dead after being pulled up from the borewell. After being pulled up from the borewell, the boy was taken to the hospital. But, there he lost his life. Punjab chief minister Capt Amarinder Singh has sought reports from DCs regarding open borewells in the state.

Advertisement
Advertisement