आंदोलन से कहीं ज्यादा तेजी से अगर सरकारें बदलने लगे तो क्या आंदोलन सफल माना जाता है? दरअसल अयोध्या आंदोलन को लेकर भी ऐसा ही हो रहा था. वीपी गए तो चंद्रशेखर आए. मुलायम गए तो कल्याण आए. चंद्रशेखर गए तो पीवी आ गए. आइए इतिहास के पन्नों को पलटते हैं और चलते हैं अयोध्या आंदोलन के इसी दौर में...