भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने वरुण गांधी पर लगाए गए रासुका को राजनीति से प्रेरित बताया है. भुवनेश्वर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आडवाणी ने कहा कि वह कोई आतंकवादी नहीं है और वरुण पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है और जिसका वह खंडन कर चुके हैं. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्लेषण । अन्य वीडियो । चुनाव पर विस्तृत कवरेज